घाटशिला, जून 13 -- जादूगोड़ा । जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वासपुर गांव के गोपालपुर गांव स्थित सीआरपीएफ कैंप में चार भवनों का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था । इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के गृह मंत्रालय भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार उपस्थित हुए । वही इस कार्यक्रम से पूर्व मंत्री के द्वारा कैम्प में स्थित बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया जिसके बाद वे कार्यक्रम स्थल की ओर प्रस्थान किये । इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, अपर महानिदेशक( मध्य अंचल) अमित कुमार, महानिरीक्षक( निर्माण) श्री शालिनी, भारतीय पुलिस सेवा झारखंड सेक्टर साकेत कुमार सिंह उपस्थित हुए । वही इस मौके पर उपस्थित पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार के द्वारा अपने भाषण के माध्य...