प्रयागराज, मई 2 -- प्रयागराज। अग्निशमन विभाग की ओर से सीआरपीएफ 224 बटालियन फाफामऊ में तीन दिवसीय कार्यशाला हुई। फायर स्टेशन सोरांव के प्रभारी रमईराम की देखरेख में जवानों ने आग से बचाव के तरीके की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मॉक ड्रिल के माध्यम से सीआरपीएफ जवानों को भी आग लगने पर तत्काल बचाव करने का अभ्यास कराया गया। सीएफओ डॉ. आरके पांडेय ने बताया कि छोटी-छोटी जागरूकता के बल पर बड़ी अग्निकांड को रोका जा सकता है। पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपी एफ ग्रुप सेंटर ने अग्निशमन विभाग की पहल की सराहना की। कार्यशाला के अंतिम दिन जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...