गौरीगंज, जनवरी 15 -- भादर। संवाददाता केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र त्रिसुंडी पर आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र अमेठी ने 63 बटालियन अयोध्या को हराकर जीत लिया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डीआईजी सीआरपीएफ मदन कुमार एवं डीआईजी चिकित्सा पीके राय ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी देकर उत्साहवर्धन किया। पुलिस महानिरीक्षक मध्य क्षेत्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल लखनऊ द्वारा मध्य क्षेत्र के परिचालन स्तर के अधीन आने वाले अन्तर ग्रुप केंद्र व बटालियन में कबड्डी प्रतियोगिता वर्ष-2025-26 के आयोजन की जिम्मेदारी सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र अमेठी को मिली थी। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन ग्रुप केन्द्र अमेठी द्वारा कराया गया। इस प्रतियोगिता में मध्य सेक्टर के परिचालन क्षेत्र की कुल 14 टीमों को शामिल होना था...