गया, दिसम्बर 2 -- गया जी में ब्लैक बाइकर्स गैंग एक बार फिर सिर उठाने लगा है। मंगलवार को बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने शहर के पॉश इलाका एपी कॉलोनी में दिनदहाड़े कोबरा जवान की गर्भवती पत्नी के गले से सोने की चेन छीनकर पुलिस को चुनौती दे डाली है। दुस्साहसिक वारदात को अंजाम के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कोबरा बटालियन में तैनात जवान शिबू बारीक की गर्भवती पत्नी अनुप्रिया को निशाना बनाते हुए बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। पूरी घटना महज कुछ सेकंड की थी। लेकिन, उसका असर पूरे शहर में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। जब पुलिस वाले के परिवार ही आरक्षित नहीं तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या होगा? पूरी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुट गई है। जिले...