लखनऊ, दिसम्बर 2 -- लखनऊ, संवाददाता। बिजनौर रोड स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैम्पस में मंगलवार को सीआरपीएफ के जवानों की आध्यात्म की पाठशाला लगी। इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु ने जवानों को श्रीमद भगवत गीता के माध्यम से जीवन में खुश और आनंदित रहने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने मैं शरीर नहीं, आत्मा हूं, हमारा परमात्मा से क्या संबंध है, इसका ज्ञान कराया। उन्होंने कहा कि परमात्मा सभी आत्माओं का आधार है और सभी आत्माओं का परम उद्देश्य परमात्मा से मिलना है। इस विशेष सत्संग में सीआरपीएफ जवानों ने उत्साह से हिस्सा लिया। जवानों ने जिज्ञासाएं व्यक्त की। अपरिमेय श्याम प्रभु ने जवानों के प्रश्नों का तर्कसंगत समाधान किया। अंत में उन्होंने सभी से प्रतिदिन गीता पढ़ने व हरे कृष्ण महामंत्र का जप करने का अनुरोध किया। सीआरपीएफ-आरएएफ के कमां...