बुलंदशहर, मई 21 -- सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी से जमीन पर कब्जे के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ है। थाने में दर्ज रिपोर्ट में ग्राम छपरावत निवासी रविन्द्र सिंह रविंद्र सिंह का कहना है कि उसके दादा के सगे भाई अविवाहित थे तथा अब से करीब 40-45 वर्ष पूर्व लापता हो गए थे। दादा के भाई के लापता रहते हुए गांव के अजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह ने प्रशांत गौरव व लेखपाल बलवंत के साथ मिलकर छल-कपट व धोखे से अज्ञात व्यक्ति को दफैदार बनाकर उनकी जमीन का बैनामा अपने नाम करा लिया। अजीत सिंह ने लेखपाल बलवंत से साज कर अपने नाम दाखिल खारिज भी कर लिया है। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर अजीत सिंह, प्रशांत, गौरव और लेखपाल बलवंत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सीआरपीएफ जवान का वीडियो हो रहा है वायरल सीआरपीएफ ...