बुलंदशहर, दिसम्बर 1 -- सीआरपीएफ की 55 बटालियन में तैनात सब इंस्पेक्टर इस्लामुद्दीन मेवाती का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। सब इंस्पेक्टर इस्लामुद्दीन मेवाती क्षेत्र के गांव चिड़ावक के निवासी थे। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर उनके निवास पर लाया गया। जहां सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ। सीआरपीएफ के आला अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वर्तमान में वह दिल्ली में ड्यूटी कर रहे थे। जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर इस्लामुद्दीन मेवाती अपनी पोस्टिंग पर तैनात थे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। इस्लामुद्दीन मेवाती 35 वर्ष की ड्यूटी के दौरान लंबे समय तक जम्मू कश्मीर में भी तैनात थे। सोमवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके गांव चिड़ावक लाया गया, जहां सैनिक सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका...