नई दिल्ली, जुलाई 10 -- यूपी के गोंडा जिले में थाना क्षेत्र के अंतर्गत महेवा गोपाल गांव निवासी एक सीआरपीएफ के पूर्व सब इंस्पेक्टर ने बुधवार की देर रात तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक आशुतोष सिंह उर्फ मंटू ट्रेनिंग के बाद रिजाइन देकर घर पर आकर रहने लगा था। आत्महत्या क्यों किया इसका कारण अभी तक नहीं पता चल पाया। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि मंटू खाना खाने के बाद अपने कमरे में गया। इसके बाद देर रात को उसने खुद को गोली से उड़ा लिया। घर में तमंचे की आवाज सुनकर परिजन आनन-फानन में कमरे की तरफ दौड़े तो वहां का नजारा देखकर सभी दंग रह गए। खून से लथपथ मंटू को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लेकर चले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषि...