पलामू, मार्च 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स(सीआरपीएफ) के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह बुधवार को पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर अंचल के कमलकेड़िया गांव पहुंचकर शहीद महिमानंद शुक्ला को श्रद्धांजलि अर्पित किया। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ के हवलदार सह कमलकेड़िया गांव निवासी महिमानंद शुक्ला के पैतृक आवास पहुंचकर महानिदेशक ने शहीद की पत्नी से मुलाकात कर ढाढस बंधाया। उन्होंने कहा कि उनके पति ने बहुत बहादुरी का काम किया है। आपको कोई भी जरूरत हो तो जरूर बताईगा, पूरा सीआरपीएफ उनके साथ है। उन्होंने शहीद के बेटा आदित्य शुक्ला व बेटी अंशिका शुक्ला से भी बात की। महानिदेशक ने अंशिका से पूछा कि आगे क्या करने की इच्छा है। अंशिका ने कहा कि वह फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहती है।...