बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- वन्यजीव व्यवहार, संरक्षण तकनीक और प्राकृतिक आवास की ली जानकारी फोटो : सीआरपीएफ-राजगीर जू सफारी में बुधवार को सीआरपीएफ के ट्रेनी जवानों का दल। राजगीर, निज संवाददाता। सीआरपीएफ के 1365 प्रशिक्षु जवानों ने बुधवार को जू सफारी का भ्रमण किया। जवानों ने विभिन्न वन्यजीवों के व्यवहार, उनके संरक्षण से जुड़ी तकनीक तथा प्राकृतिक आवास की सुरक्षा प्रणाली को नजदीक से समझा। जवानों के इस विशाल दल की उपस्थिति से अन्य पर्यटकों में भी उत्साह और रोमांच का माहौल देखने को मिला। वन्यजीवों से जुड़ा यह अध्ययनात्मक दौरा न केवल जवानों के लिए ज्ञानवर्धक साबित हुआ, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन, जैव विविधता और आधुनिक वन्यजीव प्रबंधन पद्धतियों के प्रति उनकी समझ को और समृद्ध किया। जवानों ने हार्बिवोर (शाकाहारी) सफारी में विभिन्न प्रजातियों के हिरणों को ...