नोएडा, अगस्त 11 -- दादरी, संवाददाता। एनटीपीसी में तैनात सीआरपीएफ के जवान ने सोमवार को ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह गृह क्लेश के कारण तनाव में था। असम प्रांत का रहने वाला दीपंकर बाराह सीआरपीएफ में सिपाही था। पिछले तीन वर्ष से उसकी ड्यूटी एनटीपीसी में चल रही थी। करीब चार साल पूर्व दीपंकर की शादी हुई थी। अब दीपंकर पत्नी और तीन वर्ष के बेटे साथ एनटीपीसी टाउनशिप में रह रहा था। दीपंकर ने सोमवार शाम को ड्यूटी प्वाइंट के पास शौचालय में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसने राइफल को ठोडी से सटाकर गोली मारी। घटना में सिपाही की मौत हो गई। एसीपी दादरी अजीत कुमार ने अजीत कुमार ने बताया कि जांच में पत्नी से विवाद के कारण आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। दीपंकर का सोमवार ...