बलिया, जून 12 -- सिकन्दरपुर/ नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। जम्मू-काश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के जवान का बुधवार को निधन हो गया। गुरुवार को उनका शव गांव पहुंचते ही मातम पसर गया। परिजन पार्थिव देह से लिपटकर बिलखने लगे। उनका अंतिम संस्कार सरयू नदी के किनारे पूरे राजकीय सम्मान के साथ किनारे किया गया। मुखाग्नि जवान के बड़े पुत्र ने दी। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के सीसोटार निवासी विनोद राय (48 वर्ष) साल 2001 में केंद्रीय सुरक्षा बल की 128वीं बटालियन में भर्ती हुए थे। कुछ दिनों से उनकी बटालियन असोम की राजधानी गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर की सुरक्षा में तैनात थी। बताया जाता है कि पांच दिन पहले बटालियन को जम्मू-काश्मीर में शुरु होने वाले अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए श्रीनगर भेजा गया था। वहां से बटालियन रवाना होने वाली थी इसी बीच विनोद की बुधवार की सुबह त...