हल्द्वानी, अगस्त 12 -- हल्द्वानी। केद्रींय रिजर्व पुलिस बल काठगोदाम की ओर से मंगलवार को रैली का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सीआरपीएफ ने रैली निकाली। रैली का शुभारंभ ग्रुप केन्द्र काठगोदाम से उपनिरीक्षक शंकर दत्त पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस रैली में अधिकारीगण, जवान एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए। हाथों में तिरंगा लिए प्रतिभागियों ने देशभक्ति के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...