चाईबासा, फरवरी 3 -- गुवा । सीआरपीएफ की 26वीं वाहिनी के कमांडेंट राजीव रंजन के निर्देशानुसार सोमवार को ए/26 बटालियन द्वारा पश्चिम सिंहभूम जिले के बलिबा गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को कंबल, पानी के टैंक और सोलर लाइट वितरित किए गए। कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट ओमप्रकाश, निरीक्षक (जीडी) अमरेश कुमार, और बलिबा गांव की वार्ड सदस्य गुड़िया बिंद्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसके अलावा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिबा के विद्यार्थियों को स्कूल बैग, नोटबुक, कलम, पेंसिल, ज्योमेट्री बॉक्स जैसी शिक्षण सामग्री वितरित की गई। वहीं, गांव के युवाओं को फुटबॉल और वॉलीबॉल भी प्रदान किए गए। विद्यालय के शिक्षक परमेश्वर मांझी और सहायक शिक्षक राकेश्वर महतो भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। सहायक कमांडेंट ओमप्रकाश ने कार्यक्...