लातेहार, जनवरी 22 -- बरवाडीह (लातेहार)। ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सीआरपीएफ -172 बटालियन द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। गुरुवार को मोरवाई पंचायत के मंडल स्थित सीआरपीएफ कैंप परिसर में युवतियों के लिए सिलाई प्रशिक्षण एवं युवकों के लिए इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कमांडेंट अजय कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया। मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट दीपक चंद्र, थाना प्रभारी अनुराग कुमार, सांसद प्रतिनिधि दीपक राज एवं पंचायत के मुखिया आशीष सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमांडेंट अजय कुमार वर्मा ने कहा कि सीआरपीएफ केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के विकास और युवाओं को सशक्त बनाने में ...