गाज़ियाबाद, फरवरी 18 -- गाजियाबाद। जालसाज ने खुद को सीआरपीएफ का जवान बताकर संजयनगर सेक्टर-23 निवासी व्यक्ति के खाते से डेढ़ लाख रुपये साफ कर दिए। आरोपी ने 25 लोगों के कपड़े सिलवाने का सौदा कर एडवांस रकम के बदले में दस रुपये भेजे और फिर बाकी रकम न जाने का हवाला देते हुए दूसरा खाता नंबर पूछा। इस दौरान आरोपी ने बातों में उलझाकर बैंक के कार्ड का नंबर जान लिया और खाते से रकम साफ कर दी। पीड़ित की शिकायत पर मधुबन बापूधाम पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। संजय नगर सेक्टर-23 में रहने वाले रफीक अहमद का कहना है कि 29 जनवरी 2025 की शाम करीब पांच बजे उनके पास अनजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने खुद को सीआरपीएफ में कार्यरत बताते हुए 25 लोगों के कपड़े सिलवाने की बात कही। इसके बाद उसने सभी 25 लोगों का हिसाब बनाकर भेजने को कहा। हिसाब भेजने के ब...