प्रिय रंजन, जून 7 -- बिहार के नवनियुक्त सिपाहियों के बुनियादी प्रशिक्षण का खाका तैयार कर लिया गया है। हाल में ही चयनित सिपाहियों का प्रशिक्षण अलग-अलग जगहों पर होगा। इनमें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में नियुक्त हुए 1299 सिपाहियों को सीआरपीएफ ट्रेंड करेगी। इनमें पुरुषों के साथ ही महिला सिपाही भी शामिल होंगी। इनमें 685 महिला सिपाहियों का प्रशिक्षण मोकामा स्थिति सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में होगा। वहीं 614 पुरुष सिपाही यूपी स्थित सीआरपीएफ के चंदौली प्रशिक्षण केन्द्र जाएंगे। वहीं, एसएसबी के प्रशिक्षण केन्द्रों में भी सिपाहियों को ट्रेनिंग दिलाने पर बातचीत चल रही है।21391 सिपाहियों का हुआ है चयन बिहार पुलिस में 21391 सिपाहियों का चयन हाल में ही हुआ है। अभी इनकी नियुक्ति हो रही है। नवनियुक्त महिला और पुरूष सिपाहियों के प्रशिक्षण कहां-कहां होंगे इसे...