मऊ, नवम्बर 19 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। सीआरओ दिनेश मिश्रा व प्रशासनिक एसडीएम राजेश अग्रवाल ने तहसील सभागार में सभी 430 बीएलओ और 45 सुपरवाइजरों की बैठक ली। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि मतदाता सूची में किसी भी अपात्र व्यक्ति का नाम शामिल नहीं होना चाहिए और यदि कोई पात्र नागरिक छूट जाता है, तो संबंधित बीएलओ की जवाबदेही तय की जाएगी। एसडीएम ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि 2003 की पुरानी मतदाता सूची के आधार पर दादा-दादी और नाना-नानी के वंशजों की पहचान की जाए। इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र परिवार मताधिकार से वंचित न रहे। कहा कि यदि फार्म भरने में किसी तरह की असुविधा हो रही हो तो संबंधित सुपरवाइजर से संपर्क करें। बैठक में नायब तहसीलदार गौरव प्रताप सिंह, बीडीओ फतेहपुर मंडाव अनिल मौर्य, बीडीओ दोहरीघाट विकास शुक्ला, खाद्य सुर...