सुल्तानपुर, अगस्त 28 -- दोस्तपुर संवाददाता। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की शाम मुख्य राजस्व अधिकारी आजमगढ़ संजीव ओझा के सरकारी वाहन में टक्कर मारने वाले ट्रक चालक के खिलाफ दोस्तपुर थाना पुलिस ने सीआरओ के चालक मुकेश यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। बताया गया कि सीआरओ मीटिंग से लखनऊ से लौट रहे थे। एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 165.5 प्वाइंट पर वाहन साइड में खड़ा करने पर पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिससे जीप पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में चालक और गनर को हल्की चोटें आईं, जबकि अर्दली सुनील यादव गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...