प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। भाऊपुर रेलवे स्टेशन पर एक अगस्त को हुई मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (15269) के बेपटरी होने की जांच सातवें दिन भी जारी रही। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) प्रणजीव सक्सेना ने इंजीनियरिंग, मेडिकल और गोरखपुर शेड के कर्मचारियों से विस्तार से पूछताछ की। उन्होंने ट्रेन के रखरखाव, ब्रेक सिस्टम, कोचों और पहियों की स्थिति, यांत्रिक कनेक्शन, तकनीकी जांच, गति, लोड क्षमता और कर्मचारियों के प्रशिक्षण से जुड़े सवाल किए। सीआरएस ने विशेष रूप से पूछा कि डिरेलमेंट से पहले कोच और पहियों की स्थिति कैसी थी, ब्रेक सिस्टम की जांच हुई थी या नहीं और क्या कोई खराबी पाई गई थी। गोरखपुर शेड में तकनीकी जांच के दौरान कोई असामान्यता दर्ज हुई थी या नहीं, यह भी जांचा गया। मेडिकल विभाग से प्राथम...