प्रयागराज, जुलाई 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ के दौरान गंगा पर बने रामबाग से झूंसी को जोड़ने वाले रेल पुल का शुक्रवार को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) जनक कुमार गर्ग ने गहन निरीक्षण किया। यह निरीक्षण खास तौर पर मानसून को ध्यान में रखते हुए किया गया, ताकि आने वाले दिनों में संभावित बाढ़ की स्थिति में पुल की मजबूती और संरक्षा का आकलन हो सके। निरीक्षण के दौरान सीआरएस ने पुल पर स्पीड ट्रायल भी कराया। विशेष ट्रेन अधिकतम 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पुल पर दौड़ी, जिससे पुल की मजबूती को परखा गया। महाकुम्भ से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पुल का लोकार्पण किया था। यह पहला मानसून है जब इस नवनिर्मित पुल पर गहन जांच की गई है। इसी सिलसिले में सीआरएस जनक कुमार गर्ग, पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के डीआरएम विनीत कुमार श्री...