मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वी सर्किल) सुवोमोय मित्रा ने बुधवार को कपरपुरा-कांटी-पिपराहा रेलखंड पर नवनिर्मित 9.93 किमी रेललाइन दोहरीकरण का निरीक्षण किया। संरक्षा व सुरक्षा से जुड़े संसाधनों के अलावा ओएचई उपकरण व सिग्नलिंग को देखा। इस दौरान समस्तीपुर डीआरएम विनय श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी भी थे। अब गुरुवार से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जाएगा। इधर, बुधवार को भी मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज और रक्सौल के बीच चलने वाली 10 पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रही। दरअसल, समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत कपरपुरा-कांटी-पिपराहन रेलखंड के दोहरीकरण के काम में 22 से 29 जनवरी तक होने वाले प्रीएनआई/एनआई कार्य को लेकर ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव करने के साथ ही रद्द कर दिए गए थे। इस क्रम में बीते सोमव...