नैनीताल, अगस्त 28 -- नैनीताल। सीआरएसटी इंटर कॉलेज नैनीताल एवं रोटरी क्लब के तत्वावधान में गुरुवार को टॉकी बैंड क्षेत्र में पौधरोपण किया। इस अवसर पर 11वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे के नेतृत्व में टॉकी बैंड क्षेत्र की पहाड़ियों पर पौधे रोपे। रोटरी क्लब ने पौधों की व्यवस्था की। क्लब के पदाधिकारियों ने विद्यालय के साथ भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों को जारी रखने का आश्वासन दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पांडे ने रोटरी क्लब का सहयोग प्रदान करने को आभार जताया। यहां रोटरी क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र साह, योगेश साह, विक्रम स्याल, अमरदीप एमैनुअल, डॉ. सोबन सिंह बिष्ट, गणेश लोहनी, ललित सिंह जीना, ललित मोहन पांडे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...