रांची, अक्टूबर 14 -- रातू, प्रतिनिधि। रांची के उपायुक्त द्वारा रातू अंचल के सीआई (सर्किल इंस्पेक्टर) सरफराज अफजल को निलंबित करने के एक महीने बाद भी यहां किसी कर्मचारी की नियुक्ति नहीं की गई है। इससे हल्का नंबर पांच में दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) के रुके हुए मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। म्यूटेशन न होने से दलाल (बिचौलिए) सक्रिय हो गए हैं। ज्ञात हो कि उपायुक्त ने 15 सितंबर को काम में लापरवाही के कारण सीआई सरफराज अफजल को निलंबित कर दिया था। स्थानीय लोगों ने अंचल में सीआई और हल्का पांच के कर्मचारी की जल्द नियुक्ति की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...