प्रयागराज, फरवरी 18 -- काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईसीएसई) की ओर से दसवीं की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। 27 मार्च तक परीक्षाएं चलेंगी। मंगलवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा प्रयागराज के 20 केंद्रों में हुई। इसमें करीब 4000 परीक्षार्थी शामिल हुए। अंग्रेजी के प्रश्नपत्र को परीक्षार्थियों ने आसान बताया। सुबह 11 बजे शुरू हुई परीक्षा दो बजे तक चली। बीएचएस के छात्र आयुष ने बताया कि प्रश्नपत्र सरल रहा। तैयारी के हिसाब से सवाल आए थे। वहीं बीएचएस के अब्दुला ने बताया कि प्रश्नपत्र सरल होने के कारण समय से पहले सभी का उत्तर लिख लिया। सेंट जोसफ, सेंट मैरीज और जीएचएस से परीक्षा देकर निकले विद्यार्थियों ने कहा कि निबंध व पत्र लेखन बहुत आसान था। परीक्षार्थी स्वतंत्र मिश्र और प्रांजल ने बताया कि व्याकरण संबंधी प्रश्न भी आसान ...