चतरा, जून 24 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिले में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को देखते हुए डीसी कीर्तिश्री जी ने इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने संबंधित विभागों- जैसे पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाज कल्याण एवं जनसंपर्क को निर्देशित किया है कि नशे की रोकथाम हेतु समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि नशे की चपेट में आ रही युवा पीढ़ी को बचाने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है। इस क्रम में जनजागरूकता अभियान को गति देने के लिए विविध प्रचार-प्रसार माध्यमों का उपयोग करते हुए आम जनता, विशेषकर युवाओं के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान,कांके, रांची (सीआइपी) से तीन सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम जिसम...