रांची, दिसम्बर 12 -- रांची, संवाददाता। सीआईपी (रिनपास) परिसर में तैनात सुरक्षा गार्ड कमलेश प्रसाद की हत्या के मामले में ट्रायल फेस कर रहे आरोपी रवि साहू को अपर न्यायायुक्त शैलेंद्र कुमार की अदालत ने शुक्रवार को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। सुनवाई के दौरान महत्वपूर्ण गवाह नहीं पहुंचा। घटना 28 अक्तूबर 2021 की है। रात करीब 9.30 बजे 52 वर्षीय कमलेश प्रसाद रिनपास गेट के पास ड्यूटी पर थे, तभी उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने सहकर्मी रवि साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस की ओर से दावा किया गया था कि नौकरी से निकलवाने के शक में रवि ने कमलेश की हत्या कर दी। दोनों एसआईएस (निजी सुरक्षा कंपनी) में गार्ड के रूप में कार्यरत थे। घटना से पहले ओपीडी ड्यूटी को लेकर रवि और कमलेश के बीच विवाद हुआ था। इसके अलावा एसआईएस में कमलेश...