रांची, अगस्त 5 -- कांके, प्रतिनिधि। केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान (सीआईपी) में मंगलवार को पौधरोपण कार्यक्रम शुरू किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ वीके चौधरी ने टाइप फोर और फाइव आवासीय परिसर में 80 अशोक के पौधे लगाए। उन्होंने बताया कि अशोक के पौधे लगाकर ग्रीन बेल्ट तैयार कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके आग्रह पर रांची डीएफओ श्रीकांत वर्मा ने संस्थान को तत्काल 500 पौधे और ट्री गार्ड निःशुल्क उपलब्ध कराया है। उन्होंने इसके लिए डीएफओ श्रीकांत वर्मा और उनके विभाग के प्रति आभार जताया। निदेशक ने बताया कि इस वर्ष संस्थान परिसर में 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पौधरोपण कार्यक्रम में डॉ सुनील सूर्यवंशी, डॉ संजय कुमार मुंडा, डॉ अरविंद कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ उमेश एस, डॉ सौरव खानरा, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, हेड माली सफीउल्लाह अंसारी और उनकी टी...