शामली, जून 30 -- रविवार को सीआईपी अबेकस अकादमी का बहुप्रतीक्षित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रविवार को शहर के दिल्ली रोड स्थित एक बैंकट हॉल में सीआईपी अबेकस अकादमी के वार्षिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि मानस अजय संगल, डॉ. श्रेया माहेश्वरी, डा. ऋषभ बंसल, डा. मीनू अग्रवाल, राजीव जैन ने विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सीआईपी अबेकस की निदेशक डा. मृदुला जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता बच्चों की मानसिक क्षमताओं के विकास हेतु प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इस वर्ष 28 जून को प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने छुट्टियों के दौरान पूरी लगन से अभ्यास किया। बताया कि सीआईपी अबेकस का उद्देश्य कक्षा 1...