नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- टीवी के पॉप्युलर शो सीआईडी की फिर से वापसी पर दर्शक काफी खुश थे। अब एसीपी प्रद्युम्न की मौत दिखाने पर दर्शक भड़के हुए हैं। सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर जो प्रोमो शेयर किया गया है, उस पर कई लोगों ने लिखा है कि बिना एसीपी प्रद्युम्न के ये शो अधूरा है। लोग उन्हें वापस लाने की बात कर रहे हैं। इस बीच पार्थ समथान की शो में एंट्री हो रही है। वह नए एसीपी होंगे। वहीं शिवाजी साटम ब्रेक पर हैं और दर्शकों ने उनकी वापसी की उम्मीद लगा रखी है।घरवालों ने समझा मजाक सीआईडी 2 में मेकर्स नया ट्विस्ट लेकर आए हैं जो दर्शकों के लिए शॉकिंग है। दरअसल एक मुठभेड में एसीपी प्रद्युम्न की मौत हो जाएगी। उनकी जगह नए एसीपी लेंगे। यह रोल पार्थ समथान निभाने वाले हैं। सास बहू और बेटियां से बातचीत में पार्थ बोले, 'यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। यह...