नई दिल्ली, मई 9 -- सीआईडी 2 में एसीपी आयुष्मान का किरदार निभाने वाले टीवी एक्टर पार्थ समथान जल्द ही शो को अलविदा कहने वाले हैं। पार्थ ने एक महीने पहले ही शो में एंट्री ली थी। शो में शिवाजी साटम के किरदार एसीपी प्रद्युमन की मौत के बाद पार्थ की एंट्री हुई थी। अब शिवाजी साटम की फिर से शो में एंट्री हो गई है। उनकी एंट्री के बाद अब पार्थ शो को अलविदा कहेंगे। पार्थ ने खुद इस बात को कंफर्म किया है। सीआईडी को अलविदा कहेंगे पार्थ पिकंविला से खास बातचीत के दौरान पार्थ ने कहा, "सीआईडी जैसे कल्ट शो का हिस्सा बनना मेरे लिए खुशी की बात है, भले ही वो थोड़े समय के लिए ही क्यों ना हो। मैं केवल कुछ एपिसोड्स के लिए ही शो में शामिल हुआ था, गेस्ट अपीयरेंस, लेकिन बाद में अवधि को कुछ महीनों के लिए बढ़ा दिया गया।"पार्थ ने खुद किया कंफर्म पार्थ ने बताया कि वर्क क...