नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- टीवी का फेमस सीरियल 'सीआईडी 2' इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो को लेकर बीते दिनों कई खबरें सामने आईं। खबर आई थी कि शो के मेन लीड यानी एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम का सफर शो से खत्म हो जाएगा और उनकी जगह एसीपी का किरदार एक्टर पार्थ समथान निभाएंगे। हालांकि, बाद में ये क्लियर हो गया कि शिवाजी साटम इस शो से नहीं जा रहे हैं। ऐसे में अब पार्थ ने 'सीआईडी 2' में शिवाजी साटम की जगह लेने के बारे में खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने खुद की ट्रोलिंग को लेकर भी बोला।'लीजेंड' की जगह लेना आसान नहीं पार्थ समथान ने हाल ही में इंडिया फोरम को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्टर ने 'सीआईडी 2' में शिवाजी साटम की जगह लेने के बारे में बात करते हुए कहा कि 'लीजेंड' की जगह लेना आसान नहीं है और उन्हों...