रांची, जनवरी 27 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। रांची में फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन हड़पने के मामले में कांके अंचल व रांची के एलआरडीसी कार्यालय की भूमिका संदिग्ध है। सीआईडी ने जमीन से जुड़े मामले में गठित एसआईटी व केस संख्या 46/2024 की जांच के दौरान गड़बड़ियां पायी हैं। सीआईडी के पूर्व ईडी ने भी रांची जमीन घोटाले में कई गड़बड़ियां पायी थीं। जिसके बाद वहां पोस्टेड रहे दो अंचल अधिकारियों के खिलाफ ईडी चार्जशीट भी दायर कर चुकी है। सीआईडी ने पूर्व में अनुसंधान के क्रम में आरोपी विजय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था। विजय की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान सीआईडी के जांच के आदेश पर कोर्ट ने माना है कि रांची समेत अन्य जिलों में जमीन के दस्तावेज में भारी पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। कोर्ट ने माना है कि सरकारी पदाधिकारियों को अनुचित लाभ पहुंचाकर ज...