भभुआ, नवम्बर 27 -- (पेज तीन) भभुआ। सीआईडी के एडीजी पारसनाथ सिंह ने गुरुवार को जिले के पुलिस अफसरों के साथ वीडियो क्राफेंसिग कर पुलिसिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए सभी सिस्टम कम्प्यूटर से लैस करते ऑनलाइन करने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला, एसडीपीओ मनोरंजन भारती, नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष व सभी पुलिस अफसरों को निदेश दिया कि घटनास्थल से लेकर केस डायरी सहित पुलिस के सभी कार्यों को डिजिटल बनाया जाए। हि.प्र. दुर्घटना में तीन महिला सहित नौ घायल भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में तीन महिला सहित नौ लोग घायल हो गए। घायलों में भितरीबांध के कुंदन कुमार सिंह, सोनांव के उमेश तिवारी, पटना के विकास कुमार चौबे, मोकरी के बंधु तिवारी, बबनी की दुलारी देवी, देवहलिया की अम्बिका क...