रांची, जुलाई 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कांके जमीन घोटाले को लेकर सीआईडी की एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर जमीन घोटाले से जुड़ी सबसे बड़ी प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीआईडी ने इस मामले में 15/25 केस दर्ज कर जेल में बंद कमलेश कुमार, कांके इलाके के जमीन कारोबारी ऋषि जायसवाल के अलावे चामा के ग्राम प्रधान अनिल मुंडा, सरलू उरांव, मनोज उरांव, विजय उरांव, नगड़ी मौजा के शंकर कुजूर और सुंडील के राजेश लिंडा को नामजद आरोपी बनाया है। वहीं, सीआईडी थाने में दर्ज एफआईआर में जिक्र है कि सीआईडी की एसआईटी के समक्ष आई 37 शिकायतों को प्राथमिकी में जोड़ा जाए। साथ ही जिन लोगों के खिलाफ शिकायतें आईं हैं, उन सभी नामों को भी केस में आरोपी बनाया जाए। थाना प्रभारी भगा देते थे, अंचल अधिकारी की भूमिका संदिग्ध सीआईडी को दिए आवेदन में मनु बांडो ने लिखा है कि उनकी...