मुरादाबाद, अप्रैल 27 -- सहारनपुर में आयोजित हुई उत्तर प्रदेश मास्टर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सीआईटी शलभ ने जीत हासिल की है। रविवार को आयोजित हुई स्पर्धा में जीत हासिल करने के साथ सूरत में आयोजित होने वाली नेशनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए शलभ का चयन हुआ है, जो कि जून में खेली जाएगी। शलभ ने बताया गत वर्ष भी प्रतियोगिता के लिए चयन हो गया था, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से शामिल नहीं हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...