रांची, दिसम्बर 24 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सीआईटी टाटीसिलवे में बुधवार को पांच दिनी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 'वर्चस्व' का समापन हो गया। इस महोत्सव में सीआईटी और सीआईपी के कुल 1500 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। पांच दिनों के दौरान क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कैरम, रिले रेस, बैडमिंटन, खो-खो और बास्केटबॉल जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सीआईटी के प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, सीआईपी के प्राचार्य डॉ एनके यादव, उप-प्राचार्य प्रो रसिका नवनीत सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार मनीष नाथ, प्रो दीपक वर्मा और रीता सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। मौके पर डॉ विजय शंकर सिंह, डॉ डीके सिंह, प्रो अंकित कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, डॉ नवीन कुमार सिन्हा, संगीता सिंह, प्रो प्रशांक मनी, अनवर आलम सहित दोनों संस्थानों के सभी विभागाध्यक्ष और शिक्षक ...