रांची, जनवरी 14 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआईटी) में प्रख्यात शिक्षाविद और कैंब्रिज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक अध्यक्ष डॉ बहादुर सिंह की 85वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान आयोजित फूड फेस्ट आराध्यति-26 का विद्यार्थियों और कर्मियों ने आनंद लिया। इस फेस्ट में लजीज व्यंजनों के साथ-साथ बुक स्टॉल और इंटरटेनमेंट गेम जोन के स्टॉल लगाए गए थे। इससे पूर्व, कैंब्रिज ग्रुप के सभी संस्थानों के कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने डॉ बहादुर सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस उत्सव में सीआईटी के साथ-साथ कैंब्रिज पॉलिटेक्निक, कैंब्रिज बीएड कॉलेज, कैंब्रिज स्कूल और गौतम बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से भाग लिया। इस दौरान सभी संस्थानों के लगभग 100 चतुर्थ वर्गीय कर्मच...