रांची, अगस्त 8 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सीआईटी में शुक्रवार को एडवांस प्लास्टिक प्रसंस्करण तकनीक विषय पर एकदिनी एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग और प्रोद्योगिकी संस्थान (सीपेट) रांची के निदेशक अवनीत कुमार जोशी ने विद्यार्थियों को प्लास्टिक वेस्ट की रिसाइकिलिंग आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्लास्टिक उत्पादों के प्रयोग से होनेवाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया। कार्यक्रम संस्थान के इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल द्वारा आयोजित की गई थी। मौके पर प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, उप प्राचार्य प्रो रसिका नवनीत सिंह, डॉ रणवीर कुमार, डॉ विजय शंकर सिंह, डॉ नैयर मुमताज, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर प्रो विनीत कुमार समेत सभी शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...