रांची, अप्रैल 29 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। कैंब्रिज ग्रुप के सीआईटी एवं कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों के मेगा कैंपस प्लेसमेंट में कुल 67 विद्यार्थियों का चयन टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ लिमिटेड ने किया है। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट निदेशक डॉ ए भट्टाचार्या ने बताया कि दोनों संस्थानों को मिलाकर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग शाखा के 28, सिविल इंजीनियरिंग शाखा के 13, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन शाखा के नौ, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा के चार और मैकेनिकल शाखा के 13 विद्यार्थियों का चयन ट्रेनी इंजीनियर के पद पर किया गया है। इनका कार्य क्षेत्र तेलंगाना के विभिन्न जिलों में होगा। विद्यार्थियों को 2.46 लाख रुपये का पैकेज मिलेगा। इस दौरान कंपनी के एचआर हेड गुरुवेल एस, किंग्सटन ई, शिव कुमार, प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, प्लेसमें...