रांची, सितम्बर 24 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। कैंब्रिज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक अध्यक्ष शिक्षाविद डॉ बहादुर सिंह की 11वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को सीआईटी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने डॉ बहादुर बाबू की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन ने कहा कि डॉ साहब एक महान शिक्षाविद ही नहीं अपितु दूरदर्शी भी थे।। वहीं उपप्राचार्य प्रो रसिका नवनीत सिंह ने उनके जीवन चरित्र को रेखांकित किया और कहा कि उनके व्यक्तित्व के बारे में जितनी चर्चा की जाए कम होगी। सभा को डॉ डीके सिंह, डॉ शालिनी सिंह, डॉ नवीन कुमार, प्रो अरशद उस्मानी, डॉ बीके सिंह, प्रो दीपक वर्मा आदि ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...