लखनऊ, मई 29 -- शिल्प अनुदेशक प्रशिक्षण योजना (सीआईटीएस) के तहत संचालित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर चार जून की गई है। पहले यह तारीख 28 मई थी। प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र के निदेशक (प्राविधिक) डीके सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट www.nimionlineadmission.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश प्रवेश देश भर के विभिन्न केंद्रों पर सीबीटी (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) पर आधारित होगी। इस परीक्षा में बीटेक, पॉलीटेक्निक एवं आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों के अलावा एनटीसी, एनएसी,डिप्लोमा डिग्री के अंतिम वर्ष विद्यार्थी भी शामिल हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...