पूर्णिया, अप्रैल 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के सीआईए का अंकपत्रक मिलने के बाद संबंधित कॉलेजों को पीजी दिसंबर प्रथम सेमेस्टर परीक्षा का टीआर भेजा जायेगा। फिलहाल पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के साथ सभी पीजी कॉलेजों से पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा का अंकपत्रक मांगा गया है, जो अधिकांश कॉलेजों ने भेज दी है। मगर कुछ पीजी कॉलेजों के द्वारा पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा का अंकपत्रक नहीं भेजा गया, जिसे दोबारा निर्देशित करने के बाद आंतरिक परीक्षा के रिपोर्ट का इंतजार पूर्णिया विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग कर रहा है। इधर पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का टीआर महाविद्यालय नहीं भेजे जाने और ससमय सेकेंड सेमेस्टर में नामांकन शुरू नहीं होने से छात्र-छात्र...