सहारनपुर, सितम्बर 19 -- सीआईएस संवाद-2025 औद्योगिक संगम का चौथा दिन विभागीय अधिकारियों और उद्यमियों के बीच सार्थक संवाद का मंच बना। गुरुवार को आयोजित कार्यशाला में श्रम विभाग, सहायक निदेशक कारखाना, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन , कर्मचारी राज्य बीमा निगम और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहारनपुर के प्रथम महापौर संजीव वालिया रहे। उन्होंने कहा कि संवाद एक प्रभावी माध्यम है, जिसके जरिए उद्यमियों की समस्याओं का समाधान और योजनाओं की जानकारी एक ही मंच पर मिलती है। उन्होंने सीआईएस के प्रयास की सराहना की और इसे अनुकरणीय बताया। कार्यक्रम की शुरुआत आस्था शर्मा द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई। संस्था के अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने स्वागत भाषण में कहा कि संवाद का उद्देश्य उद्योग और प्रशासन के बीच सेतु का क...