सहारनपुर, सितम्बर 17 -- सीआईएस संवाद-2025 औद्योगिक संगम के तीसरे दिन, बुधवार को जीएसटी एवं बांट व माप विभाग ने उद्यमियों को कार्यशाला के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिशनर अटल कुमार राय रहे। कार्यशाला की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। जिसका स्वागत उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से किया। मंडलायुक्त ने बताया कि संवाद का उद्देश्य उद्यमियों को नियम-कानून की जानकारी देना और उनके सवालों का समाधान करना है। उन्होंने विकसित भारत 2047 के विजन के तहत मजबूत अर्थव्यवस्था, आधारभूत संरचना और मानव विकास के तीन स्तंभों का महत्व रेखांकित किया। जीएसटी विभाग ने रजिस्ट्रेशन, रिफंड और रिटर्न के नए सरलीकृत नियम साझा किए। अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी, संरक्षक अमर गुप्ता, महासचिव (का) बलजीत सिंह चावला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी, संयुक्त...