सहारनपुर, जून 25 -- सहारनपुर। मंगलवार को चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज एवं मैक्स हॉस्पिटल, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 300 से अधिक लोगों की मुफ्त जांच की गई। अंबाला रोड स्थित गुरु नानक बॉयज इंटर कॉलेज में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ डीएम मनीष बंसल द्वारा फीता काटकर किया गया। डीएम ने संस्था की इस पहल की सराहना की और ऐसे आयोजन भविष्य में भी किए जाने का आह्वन किया। विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार पाठक ने भी संबोधन किया। संस्था के अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने बताया कि शिविर में करीब 300 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। संचालन महासचिव सरदार बलजीत सिंह चावला ने किया। मैक्स हॉस्पिटल के डॉ विवेक कुमार, डॉ विकास सिंगला, डॉ ...