चम्पावत, अप्रैल 30 -- चम्पावत, संवाददाता। सीआईएससीई हाईस्कूल परीक्षा में माउंट कार्मल स्कूल की निशा जोशी ने स्कूल टॉप किया है। उन्होंने 85.40 फीसदी अंक हासिल किए हैं। जबकि तनीशा ने दूसरा और अखिलेश ने तीसरा स्थान हासिल किया है। स्कूल का परीक्षाफल सौ फीसदी रहा है। स्कूल में इस बार से 12 वीं कक्षा का संचालन हो रहा है। बुधवार को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किए। इस बोर्ड से संबंद्ध चम्पावत जिले के एकमात्र स्कूल माउंट कार्मल हाईस्कूल परीक्षा परिणाम सौ फीसदी रहा। पहले दो स्थानों पर बालिकाओं ने कब्जा जमाया। निशा जोशी ने 85.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। तनीशा गोस्वामी ने 85 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और अखिलेश टम्टा ने 80.2 प्रतिशत...