दुमका, अगस्त 9 -- दुमका, प्रतिनिधि। खेलो इंडिया के तहत सीआईएससीई रीजनल फूटबॉल टूर्नामेंट बिहार झारखंड का रंगारंग आगाज संत जोसेफ स्कूल दुमका में हुआ। बतौर मुख्य अतिथि फादर एसाव हेमब्रम, प्रिंसिपल संत जोसेफ स्कूल दुमका फादर आलोक, वाइस प्रिंसिपल फादर रुफस बेसरा साथ ही बाहर से आए विभिन्न स्कूलों के कोच व मेनेजर मेहमानों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर खेल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा प्रेयर डांस के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति देकर मेहमानों के मन को मोह लिया। इसके बाद कमार दुधानी ग्राउंड में सबसे पहले टास जीत कर अंडर 14वर्ग के रांची जोन ने उम्दा प्रदर्शन कर जमशेदपुर को पेनाल्टी शूट आउट में 3-1 से हराया। वहीं अंडर 17 वर्ग के देवघर जोन ने बोकारो जोन को 5-0 से हराया। उसके बाद अंडर 19 वर्ग के देवघर जोन ने पटना जोन को 3-0 से ...