रांची, अगस्त 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। खेलगांव में आयोजित तीन दिवसीय छठे सीआईएससीई रीजनल एथलेटिक मीट का समापन गुरुवार को हुआ। सबसे ज्यादा पदक और अंक के साथ रांची जोन ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता। एथलेटिक मीट में रांची-झारखंड रीजन के लगभग 900 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बालक वर्ग में अंडर 14 में अंकुर उरांव (रांची), अंडर 17 में असीम तिग्गा (रांची) और अंडर 19 अश्रित कच्छप (रांची) बेस्ट एथलीट चुने गए। बालिका वर्ग के अंडर में 14 नीलाक्षी गोराय (धनबाद), अंडर 17 में कोमल कुमारी (जमशेदपुर) और अंडर 19 में श्रेया कुमारी (जमशेदपुर) श्रेष्ठ एथलीट बनीं। सभी विजेता एथलीट नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे। समारोह समारोह के मुख्य अतिथि जेएसएसपीएस के सीईओ नवीन कुमार झा, संत जेवियर स्कूल डोरंडा के प्राचार्य फादर फूलदेव सोरेंग ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। ...