गोरखपुर, अगस्त 1 -- गोरखपुर। स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज गोरखपुर की मेजबानी में दो दिवसीय सीआईएससीई राज्य स्तरीय स्केटिंग टूर्नामेंट 2025-26 का आयोजन 2 अगस्त से किया जा रहा है। प्रतियोगिता में अंडर-11, 14, 17 और 19 वर्गों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जोन्स से चयनित टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। विद्यालय के प्रबंधक राजीव गुप्ता ने बताया कि प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय टीम का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के अंतर्गत ट्रैक रेस और रिंक रेस कराई जाएगी। ट्रैक रेस का आयोजन सुबह 6 बजे नौकाविहार, तारामंडल से होगा, जबकि रिंक रेस सुबह 9 बजे विद्यालय परिसर स्थित स्केटिंग ट्रैक पर खेली जाएगी। यह प्रतियोगिता क्वॉड और इनलाइन स्केटिंग दोनों स्वरूपों में होगी। प्रतियोगिता में मेरठ, लखनऊ (नॉर्थ व साउथ), वाराणसी, कानपुर (नॉर्थ व साउथ), गोरखपुर, प्रय...